एप्पल 7 में बदला मॉडेम

नई दिल्ली , क्या अपने सोचा है की किसी मोबाइल में कोई मजबूत फैक्टर उसके प्रोसेसर में लगा मॉडेम हो सकता है | लेकिन यही हो रहा है एप्पल ने अपने एप्पल 7 में मॉडेम बदल दिया है इंटेल की जगह क़ुअलकम के मॉडेम का इस्तेमाल किया जा रहा है हलाकि यह बदला हुआ फोन सभी देशो में उपलब्ध नहीं होगा यह चुनिंदा देशो में चीन , जापान और यूनाइटेड स्टेट में होगा |

एक रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है की क़ुअलकम मॉडेम लगे हुए एप्पल में इन्टरनेट की स्पीड ज्यादा मिल रही है | एक टेस्ट में यह देखने को मिला है क़ुअलकम लगे मॉडेम की 4G स्पीड इंटेल लगे मॉडेम की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है | मतलब मोबाइल कीपेर्फोर्मंस 30 प्रतिशत ज्यादा बढ़ जाती है | वही सिग्नल स्ट्रेंथ की बात करे तो इंटेल की तुलना में क़ुअलकम लगे मॉडेम वाले मोबाइल में 70 प्रतिशत ज्यादा स्ट्रेंथ देखने को मिली |

Related News