स्कूलों में जाँच के बाद ही बच्चो को परोसा जायेगा मिड-डे मील

सोलन: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है की प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे मील अब जांच के बाद ही बंटेगा. यह फरमान प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक पूनम सूद द्वारा स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा व स्वास्थ्य के मद्देनजर जारी किया गया है.

बता दें कि खाना बनने के बाद पहले कुक व मुख्याध्यापक को चखना पड़ेगा. चखने के आधे घंटे बाद ही बच्चों को खाना परोसा जाएगा. साथ ही एमडीएम का खाना बनाने से पहले मुख्याध्यापक को रसोई की व्यवस्था व सफाई को भी जांचना होगा. शिलाई के एक स्कूल में हुए फूड प्वॉइजनिंग के चर्चित मामले के बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है.

सभी स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. यह भी निर्देश दिए गए हैं कि खाना साफ-सुथरा व हाइजिनिक हो और खाना बनने के उसे सुरक्षित ढंग से रखा जाए.

Related News