8GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ लूमिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी लोकप्रिय स्मार्टफोन सीरीज लुमिया का सबसे सस्ता फ़ोन लॉन्च कर दिया है. लुमिया 430 नाम के इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 5299 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है. माइक्रोसॉफ्ट का यह स्मार्टफोन 1.2 GHz के डुअल कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर लगा है.

1GB रैम वाले इस स्मार्टफोन में 8GB इंटरनल मेमोरी और 128GB एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है. इसके अलावा इसमें 30 जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा. यह फ़ोन विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन को विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है.

इस फ़ोन में 4 इंच की स्क्रीन (480*800 पिक्सल रेजोल्यूशन) दी गई है. इसकी LCD डिस्प्ले स्क्रीन 235 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी देती है. कैमरे की बात करे तो इसमें 2 MP का रियर कैमरा और 0.3 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इसमें 1500 mAh की बैटरी है. यह फ़ोन ब्राइट ऑरेंज और ब्लैक रंग में लॉन्च किया गया है. यह फोन 127.9 ग्राम भारी और 10.63mm पतला है.

Related News