जाति, धर्म से उपर उठकर किया था चंद्रशेखर ने काम

झांसी। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर देश के पहले ऐसे समाजवादी प्रधानमंत्री थे जिसने देश में समानता की बात कही। उन्होंने देश में जाति, धर्म, अमीर - गरीब के भेद से अलग हटकर चर्चा की। आज ही के दिन चंद्रशेखर ने इस दुनिया को विदा किया। उन्होंने उंच - नीच के कई भेद मिटाए। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि के मौके पर गांधी भवन में आयोजित होने वाले समारोह में वक्ताओं ने कई विचार व्यक्त किए। इस समारोह में बड़े पैमाने पर वक्ता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर आदि मौजूद थे।

इस मौके पर सपा के जिलाध्यक्ष सुदेश पटेल, मिर्जा करामत बेग, रामनरेश यादव, संजय सिंह सोलंकी, राहुल सक्सेना, मीरा रायकवार, हरभन साहू, सज्जन सिंह यादव, अबरार अली, संतराम पेंटर, सलीम खानजादा, हरीश हासानी, प्रतिपाल दाऊ, मोहसिन खान, जगमोहन सेमरी, संग्राम सिंह बमेर, हरदयाल फौजी, जमील कुरैशी, रामेश्वर पटेल समेत गणमान्यजन मौजूद थे।

Related News