चंडीगढ़ निगम ने टॉयलेट्स में लगाई नेपकिन वेंडिंग मशीनें

चंडीगढ़ : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर के विभिन्न इलाकों के सार्वजानिक महिला शौचालयों में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीनें लगाने का काम शुरू कर दिया है.

महापौर अरुण सूद के अनुसार स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिला शौचालयों के लिए 30 सेनेटरी वेंडिंग मशीनें और हाथ सुखाने के लिए इनसाइनरेटर्स खरीद लिए है.इस प्रोजेक्ट पर 18 .10 लाख रुपए खर्च होंगे.जिसे वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक में पास कर दिया गया है.

महापौर सूद ने कहा शुक्रवार को नगर के विभिन्न सेक्टरों एवं बाजारों के शौचालयों में ये मशीनें लगा दी गई है.

Related News