क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका, चैम्पियंस लीग T-20 प्रतियोगिता रद्द

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से नियुक्त न्यायमूर्ति लोढ़ा समिति के IPL टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रायल्स (RR) को 2 साल के लिए प्रतिबंधित किए जाने के 1 दिन बाद ही क्रिकेट प्रशासकों ने आज चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट को तुरंत प्रभाव से खत्म करने का निर्णय किया.मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया है कि चैंपियन्स लीग ट्वेंटी20 की संचालन परिषद ने आज पुष्टि की है कि इस T-20 लीग को तुरंत बंद किया जाएगा.

चैंपियन्स लीग T-20 की संचालन परिषद में शामिल भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ( CSA ) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ( CA) ने यह फैसला लिया है. इसलिए अब इस साल सितंबर-अक्तूबर में होने वाली चैंपियन्स लीग नहीं होगी.

गौरतलब है कि चैंपियन्स लीग को शुरू से ही बहुत अधिक समर्थन नहीं मिल रहा था और उसे बंद करने की संभावना बनी हुई थी ऐसे में लोढ़ा समिति की रिपोर्ट आते ही चैंपियन्स लीग T-20 को बंद करने का फैसला लिया गया.

Related News