चम्बल नदी में डूबने से तीन युवको की मौत राजस्थान

 धौलपुर: राजस्थान के धौलपुर के समीप स्थित चंबल नदी में शुक्रवार दोपहर नहाने आये ग्वालियर के सात दोस्तों में से तीन की बह जाने से मौत हो गयी. तीन मृतक में से एक का शव गोताखारों द्वारा ढून्ढ लिया गया है. शेष दो की तलाश जारी है. 

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के थाना माधवगंज अंतर्गत लक्कडख़ाना इमलेगोठ निवासी सात दोस्त एक टैम्पों किराए पर लेकर मौसम का लुत्फ उठाने के लिए तिघरा के लिए निकले. रास्ते में उन्होंने धौलपुर के समीप बह रही चंबल नदी में नहाने की योजना बनाई. 

जहाँ गहरे पानी में डूबने से सोनूपाल व छोटू उर्फ कपिलपाल और रामू उर्फ रामकुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद गोताखोरों ने पुलिस की सहायता से चंबल में युवकों की तलाश शुरू की तो थोड़ी देर में किनारे से थोड़ा आगे ही एक युवक उन्हें मिल गया. जिसे बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी.

 उसकी पहचान रामू उर्फ रामकुमार (22) पुत्र काशीराम निवासी लक्कडखाना इमलेगोठ ग्वालियर के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य युवक छोटू उर्फ कपिलपाल (18) पुत्र राजूपाल व सोनूपाल (24) पुत्र भरोसीलाल की तलाश जारी थी.

Related News