आम आदमी की चुनौती : बताये गिरफ्तार ऑफिसरों के नाम

नई दिल्ली : राजधानी में एक बार फिर से राजनीती का माहोल गर्माता हुआ नज़र आ रहा है इस बार फिर से पोस्टर की राजनीती का माहोल बनता हुआ दिखाई दे रहा है केजरीवाल सरकार ने शहर के कई बस स्टॉप सहित अन्य जगह पर भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम की सफलता को लेकर जो दावे किए हैं, उसके जवाब में बुधवार को कई पोस्टर लगे दिखाई दिए। ये पोस्टर 'आप' सरकार तरफ से लगाए गए उन पोस्टरों के जवाब में लगाए गए हैं, जिनमें दिल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप में 35 ऑफिसरों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। इन पोस्टरों में संदेश देने वाले की जगह 'दिल्ली का एक आम आदमी' लिखा है।

इनमें केजरीवाल सरकार को झूठा लिखते हुए गिरफ्तार किए गए ऑफिसरों के नाम बताने की चुनौती दी गई है। खबरों के अनुसार , दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कुछ समय पहले कहा था कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए गंभीर नहीं है। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार के मौजूदा मंत्रियों और विधायकों की कार्यशैली से यह पता चलता है कि वे खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

Related News