Video : आजकल हर बात का हल होता है 'दारू'

दुनिया में बहुत सी ऐसी बातें होती हैं जिनका हल हमे कुछ समझ में नहीं आता। और जब कुछ समझ में नहीं आता तो एक ही बात आती है कि 'चल दारु पीते हैं'. लड़को का अक्सर यही हाल होता है। चाहे कोई बात पसंद आये या ना आये बस दारू पिने से हर बात का हल निकल आता है। यानी लड़कों की हर बात का हल होता है दारू।

ख़ुशी हो, गम हो, दिख हो, या कुछ भी हो बस दारू ही हल है हर चीज़ का। हालाँकि दारु पीना तो गलत है लेकिन फिर भी आजकल हर बात पर दारू पीना जैसे ट्रेंड बन गया है। तो आज आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो वाकई बहुत ही मज़ेदार है। जिसे Scoopwhoop ने शेयर किया है।

(VIDEO) कौन सी गाली पसंद करती है मुंबई की लड़कियां

बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने कुछ इस तरह तस्वीरों को शेयर कर मनाया फादर्स डे

इन हाथी के दांतों के लिए इंसान अपनी जान भी डाल देता है जोखिम में

Related News