पापा ने चकमा देकर 'आगी छोरी पार्टी में छागी'

हरियाणवी एल्बम के न्यू सॉन्ग में आवाज डी नवीन द्वारा दी गई हैं. चकमा गाने के बोल डी नवीन द्वारा तैयार किए गए हैं. वहीं म्यूज़िक कोकिला द्वारा दिया गया हैं. इस गाने में डी नवीन, सत्ती बाजवा और श्वेता डागर अहम रोल में हैं. गाने में अपने पिता को चकमा देकर गौरी चार सहेलियों के साथ पार्टी में जा रही हैं और पार्टी में जाते ही वह छा गई है. पार्टी में वह आशिको को पागल बनाकर उनकी जान निकाल रही हैं. लेकिन नुकसान गौरे का ही हैं. 

चकमा सॉन्ग लिरिक्स...

डैडी जी चकमा देके चार सहेलियों को संग में लेके आगी रे आगी छोरी पार्टी में छागी छोरी पागल बनागी छोरी काड ले गई जान मान जा रे बेबी क्या ते करे नुकसान आग सी लगावे फुकेगी सामान

आज तो या छोरी फुल सेट होके जावेगी मीट दारु पीके पूरी टाइट होके जावेगी आँख ये नशीले मारे काड़ेगी प्राण मान जा रे बेबी क्या ते करे नुकसान आग सी लगावे फुकेगी सामान

चार घंटे होंगे कहन्दी एक और लेन दे बारह बज गए हैं बेबी तू और ना पी रहन दे मान जा रे बेबी क्या ते करे नुकसान आग सी लगावे फुकेगी सामान

यह भी पढ़ें...

सपना चौधरी का ये नया अवतार कर देगा आपको घायल

गोरा सा बदन देखकर 'लाली होठवा के करे दा गिल'

बाल्टी भर के तोहर 'लहंगा में डालब'

Related News