जब चाय वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान वाला क्यों नहीं : नीतीश

बिहार/पटना : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता। पटना के एस़ क़े मेमोरियल हॉल में आयोजित चौरसिया महासम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने पान की खेती करने वालों को किसानों का दर्जा दिया है। कृषि रोड मैप में भी पान को शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सबौर कृषि विश्वविद्यालय की मदद से जल्द ही उत्तर बिहार में पान अनुसंधान केन्द्र खोलने की पहल की जाएगी, मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने जनता से किए अपने किसी वादे को पूरा नहीं किया है, उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अच्छे दिन आएंगे का वादा किया था परंतु भाजपा के लोगों को छोड़कर किसी के भी अच्छे दिन नजर नहीं आ रहे हैं। बावजूद इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि देश का प्रधानमंत्री एक चाय बेचने वाला भी बन सकता है, उन्होंने कहा कि अगर चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है तो पान बेचने वाला प्रधानमंत्री के पद पर क्यों नहीं आसीन हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम लोगों की खिदमत करने में लगे हैं, ऐसे में कोई गलत काम करना चाहेगा तो वह नहीं हो सकता है।

Related News