चहल ने मैदान से बाहर ईश सोढ़ी को हराया

न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के मैदान में भातीय टीम भले ही मैच हार गयी थी लेकिन युजवेंद्र चहल ने अपनी पारी मैदान से बहार भी जारी रखी. चहल और ईश सोढ़ी के बीच 64 स्क्वेयर के मैदान पर मैच खेला गया. दरअसल चहल क्रिकेट से पहले शतरंज खेला करते थे, बस में सफर के दौरान चहल ने  ईश सोढ़ी के साथ शतरंज की बाजी खेली.

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल क्रिकेट में आने से पहले जूनियर चेस चैम्पियन रह चुके हैं. एशियन और वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में चहल ने भारत का प्रतिनिधित किया था, लेकिन आगे बढ़ने के लिए फंड और स्पॉन्सरों की कमी होने से उन्हें शतरंज छोड़ना पड़ा. इस बारे में चहल के पिता केके चहल ने बताया था कि चहल को शतरंज में आगे बढ़ने के लिए प्रतिवर्ष 50 लाख रुपयों की जरूरत थी, जिसके अभाव में उसे शतरंज छोड़ना पड़ा अब शतरंज केवल उसका शौक है.

बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ईश सोढ़ी को चहल ने शतरंज में आसानी से मात दी, चहल का दिमाग शतरंज में अब भी बहुत तेज है. 

फैन्स ने उड़ाया मैक्सवेल का मजाक, कहा..

हैप्पी बर्थडे वीरू पाजी: पिता ने डांटा, लेकिन माँ ने बनाया क्रिकेटर

कीवी कोच हेसन ने भारतीय स्पिनरों पर बोली यह बड़ी बात

 

Related News