केंद्रीय जल आयोग द्वारा 111 स्किल वर्क असिस्टेंट के पदों की होगी भर्ती

केंद्रीय जल आयोग, जल संसाधन मंत्रालय ने कार्यालय, पर्यवेक्षण इंजीनियर, हाइड्रोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन सर्कल, केंद्रीय जल आयोग,नोएडा के माध्यम से स्किल वर्क असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर (26 सितंबर 2016 तक) आवेदन कर सकते हैं. 

महत्त्वपूर्ण तिथि : आवेदन करने की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर (26 सितंबर 2016 तक) पदों का विवरण : पदों का नाम : स्किलवर्कअसिस्टेंट – 111 पद पात्रता-मानदंड : शैक्षिक योग्यता : स्किलवर्कअसिस्टेंट : अभ्यर्थियों ने किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिकुलेशनऔर आईटीआईया समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन शैक्षिक योग्यता और भौतिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन कैसे करें :

पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन-पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिन के भीतर (26 सितंबर 2016 तक) अधिशासी अभियंता, ऊपरी यमुना प्रभाग, केंद्रीय जल आयोग, बी-5, कालिंदी भवन, तारा क्रीसेंट रोड, क़ुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया, नई दिल्ली को भेज सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए - http://wrmin.nic.in/

Related News