केंद्र ने की अरूणाचल में राष्ट्रपति शासन समाप्त करने की सिफारिश

नई दिल्ली : सर्वोच्च न्यायालय में अरूणाचल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का मामला गूंज उठा। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस मामले में प्रदेश में लगाए गए राष्ट्रपति शासन को समाप्त करने की सिफारिश की है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित कांग्रेस के बागी नेता खलिको पुल ने सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है।

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस तरह का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके बाद इसे लेकर सिफारिश की गई। इसके पूर्व मंगलवार को सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की सुनवाई के दौरान कांग्रेस की याचिका को खारिज कर दिया।

कांग्रेस द्वारा राज्यपाल जेपी राजखोवा को मुख्यमंत्री को शपथ दिलवाने से रोकने की मांग भी की गई। न्यायालय ने इस तरह के आदेश से इन्कार कर दिया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की अटकलें तेज़ होने लगी थीं। 

Related News