मोदी सरकार करेगी आम आदमी के उड़ने का सपना साकार

नई दिल्ली : केंद्र सरकार अब आम आदमी को भी हवाई यात्रा कराने की योजना बना रही है. CII और IATA द्वारा विमानन दिवस आयोजित एक समारोह में नागरिक विमानन मंत्रालय में जॉइंट सेक्रटरी अशोक कुमार ने बताया'आगामी नागरिक विमानन नीति के तहत मिड्ल क्लास वर्ग के लिए साल में कम से कम एक उड़ान सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी.'हालांकि कुमार ने यह नहीं बताया कि इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार किन उपायों पर गौर कर रही है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रालय नए सचिव आर.एन.चौबे के अधीन नागरिक विमानन नीति फिर से तैयार कर रहा है. इस पॉलिसी को इस महीने के अंत में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा. 22 जुलाई को इस नीति के बेसिक फ्रेमवर्क पर फैसला लिए जाने की संभावना है.

Related News