सरकार ने कामगारों को दी राहत,न्यूनतम वेतन में किया इजाफा

अच्छे दिन वाली केंद्र सरकार ने एक अच्छी खबर दी है. सरकार ने कामगारों के लिए न्यूनतम वेतन में 23 रुपये से इजाफा कर 160 रुपये प्रतिदिन कर दिया है. प्रतिदिन आय में वृद्धि दो वर्षो बाद देखी गयी है और इसे 1 जुलाई से प्रभाव में लाया जाएगा. यह घोषणा केंद्रीय श्रम व रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने एक बयान में की है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन (NFLMW) में इजाफा करने का निर्णय औद्योगिक कामगारों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए लिया है.

श्रम व रोजगार मंत्री के बयान के मुताबिक़, "NFLMW को वर्तमान में 137 रूपए से बढाकर 160 रपये प्रतिदिन कर दिया गया है जो कि एक जुलाई 2015 से अम्ल में लाया जाएगा. दत्तात्रेय ने इस सम्बन्ध में सभी मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों को पत्र लिखा है."

Related News