बीफ को लेकर केंद्र सरकार ने केरल हाउस को दिया कार्रवाई का भरोसा

नई दिल्ली : दिल्ली स्थित केरल हाउस में गो मांस को लेकर मिली शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने केरल भवन में छापेमारी की है। इस संदर्भ में केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने दो बार पत्र लिखकर मोदी सरकार को सूचित किया है। जिसके बाद केंद्र ने दिल्ली पुलिस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

केरल के मुख्य सचिव जी जी थॉमसन ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव ने फोन करके दिल्ली पुलिस की गलतियों को स्वीकारा है। उन्होने कहा कि कंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया है।

उन्होने यह भी कहा कि राजधानी में स्थित राज्य भवनों में पुलिस के प्रवेश को लेकर प्रक्रियाएं तय की जाएगी। इस मामले में कॉंग्रेस सरकार ने कार्रवाई न करने या गलती स्वीकार न करने पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी।

Related News