कैराना मामले में केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली : उतर प्रदेश के कैराना में हिंदुओं के पलायन पर केंद्र सरकार ने यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। खबरों की मानें तो आज बीजेपी की एक टीम कैराना पहुंचने वाली है। केन्द्रीय आयुष एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीपद नायक मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बहराइच में थे। पत्रकारों से बात करते हुए नायक ने कैराना प्रक्रिया को बेहद चिंताजनक बताया था।

दूसरी ओऱ केंद्र सरकार ने भी कैराना मामले में यूपी सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर आरोपों का सत्यापन करने और जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा है।

खत तीन दिन पहले ही भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू ने कहा था कि अगर लोगों को अपने ही देश में उनके घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

बता दें कि बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का दावा है कि कैराना से अब तक 346 परिवारों ने पलायन किया है। इस पर नायक का कहना है कि पलायन पर प्रधानमंत्री खुद अपनी नजर बनाए हुए है।

Related News