सरकार ने सेना के डॉक्टरों का वेतनमान बढ़ाया

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज़ादी की 70 वीं सालगिरह के दो दिन बाद सेना में मेडिकल अधिकारियों और विशेषज्ञों का वेतनमान बढ़ाने की मंजूरी देकर उन्हें खूबसूरत तोहफा दिया है. यह जानकारी भारतीय सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय के ट्वीट में बताई गई.

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना के अतिरिक्त सूचना महानिदेशालय के ट्वीट के अनुसार सरकार ने ओआईसी (ऑफिसर इन चार्ज पॉलिक्लिनिक), मेडिकल अधिकारी, डेंटल अधिकारी के लिए वेतनमान 75,000 और सभी विशेषज्ञों के लिए पहले साल के लिए 87,000 तथा दूसरे (ईसीएचएस) के लिए एक लाख रुपये कर दिया गया है.

बता दें कि यह नया वेतनमान यह 17 अगस्त से प्रभावशील हो गया है. ट्वीट में यह भी लिखा है कि ईसीएचएस अच्छे और समर्पित डॉक्टरों के प्रति आशान्वित है. निश्चित ही इस बढे हुए वेतनमान से सेना के डॉक्टरों के आर्थिक हालात और अच्छे होंगे .

यह भी देखें

अपाचे हेलिकाॅप्टर्स से बढ़ेगी सेना की शक्ति

पाकिस्तान के हमलों के जवाब में बन रहे 100 बंकर्स

 

Related News