निचले ग्रेड की नौकरियों में ख़त्म होगा इंटरव्यू

नई दिल्ली : केंद्र सरकार अगले साल से निचले ग्रेड की सभी नौकरियों में इंटरव्यू ख़त्म करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में केंद्र सरकार ने प्लान भी तैयार कर लिया है. इस प्लान के अनुसार इंटरव्यू चरणबद्ध तरीके से समाप्त किए जाएंगे . पहले चरण में SSC के ग्रुप बी और ग्रुप सी पर होने वाली भर्तियों में छूट दी जाएगी. वहीं, दूसरे चरण में सार्वजिनक क्षेत्रों के उपक्रम और बैंक भर्तियों में ये राहत दी जाएगी .

अगर यह प्लान लागू होता है तो अगले साल के शुरुआत में निचले ग्रेड की सभी नौकरियों से इंटरव्यू समाप्त हो सकता है. इससे उन उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा जो कई कारणों से इंटरव्यू पास नहीं कर पाते थे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को अपने भाषण में इसकी घोषणा की थी. कैबिनेट की सचिव की अध्यक्षता में इस योजना को लागू करने के लिए प्रारूप तैयार किया गया है. सूत्रों को मामने तो PMO इससे जुड़ी जानकारियां जल्द ही उम्मीदवारों को साझा कर सकते हैं.

Related News