सेल्कॉन ने अपना लो बजट 3G स्मार्टफोन Campus A518 लॉन्च किया

सेल्कॉन ने भारतीय बाजार में लो बजट स्मार्टफोन यूजर्स को टारगेट करते हुए अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सेलकॉन ने अपने स्मार्टफोन कैम्पस A518 की कीमत 4500 रुपए रखी है। डुअल सिम वाले इस फोन में 5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है। सेलकॉन के इस फोन में 3G फीचर भी है।

इसमें 1 GHz का प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम है। ये एंड्रॉइड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कीमत के हिसाब से ये फोन लुक्स और कनेक्टिविटी फीचर्स में बेहतर है। डिस्प्ले क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है (480*854 पिक्सल का रेजोल्यूशन)।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए सेलकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर वाय गुरू ने कहा कि कंपनी इनोवेशन की ओर अग्रसर है। कैम्पस A518 एक ऐसा मॉडल है जिसमें बड़ी स्क्रीन की पावर और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। इसी तरह के अन्य प्रोडक्ट्स कंपनी आने वाले दिनों में लॉन्च करेगी।

Related News