सीमा पर हुई गोलीबारी, BSF का एक जवान शहीद

श्रीनगर : पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नियमो को तोड़ा है. पाकिस्तान की तरफ से ऐसा पहली बार नहीं किया गया है पाक इससे पहले भी कई बार संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओ को अंजाम दे चूका है. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में इस मुद्दे पर कहा, पाकिस्तानी सैनिकों ने उत्तर कश्मीर के नौगाम सेक्टर में हमारे मोर्चों पर बिना किसी गंभीर मुद्दे या बयानबाजी के गोलीबारी शुरू कर दी.

संघर्ष विराम के मामले में उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से की गई गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया है. जम्मू में भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने इससे पहले भी कई बार संघर्ष विराम के नियमो का उल्लंघन किया है और जम्मू जिले में भारत़-पाकिस्तान सीमा से लगी सीमा चौकियों को निशाना बनाया जिस पर बीएसएफ जवानों को हमले की जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

बीएसएफ के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू जिले में अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ चौकियों पर बिना किसी मुद्दे या गंभीर मसले के बाावजूद 25 से 30 गोलियां चलकर हमला बोल दिया. इस पर जवाबी करवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला और गोलीबारी शुरू कर दी जिसे छह बजकर 55 मिनट पर विराम दिया गया.

अधिकारी से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से गोलीबारी सवा सात बजे फिर से अंजाम दिया गया और पाकिस्तानी रेंजर्स और बीएसएफ जवानों के बीच गोलीबारी 80 मिनट से अधिक समय तक चली और आठ बजकर 35 मिनट पर इस गोलीबारी को विराम दिया गया. 

खबर है की इस गोलीबारी एक जवान के शहीद होने के अतिरिक्त किसी अन्य के हताहत होने कि कोई सूचना नहीं मिली है.गोलीबारी रुक रुक कर जारी रही जब तक क्षेत्र से अंतिम रूप से कोई सूचना नही मिली. इससे पहले पाकिस्तानी रेंजर्स ने 22 जून को संघर्षविराम का उल्लंघन किया था और जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे दो सीमा चौकियों पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. इस हमले का भी भारत ने जवाबी कार्रवाई के रूप में गोलीबारी की थी. पाकिस्तान की तरफ से हर थोड़े दिन में संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओ को देखा गया है.

Related News