सीबीएसई ने छुट्टियों में योग कक्षा लगाने का दिया आदेश.

नई दिल्ली : योग दिवस पर इन दिनों वैसे ही विवाद चल रहा था ऐसे में  केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (सीबीएसई) ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के आदेश दिए है. सीबीएसई स्कूलों में अभी अवकाश चल रहे है लेकिन बोर्ड से मान्यता प्राप्त तमाम स्कूलों में शिक्षकों और छात्रों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर योग कक्षा लगाने का आदेश दिया गया है.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा सीबीएसई को आदेश मिलने के पश्चात यह फरमान विद्यालयों तक पहुचाया गया है, इस आदेश को आते ही विरोध का सामना करना पड़ा. चंडीगढ़ सहित अन्य स्थानों पर इस आदेश के विरोध में रोष देखा गया है, शिक्षक संगठनों ने भी एकजुट होकर इसका विरोध शुरू कर दिया है. सीबीएसई ने आदेश दिया कि समस्त विद्यालय प्रातः 7 से 7:35 बजे तक अनिवार्य रूप से योग कक्षा का संचालन करे.

Related News