CBSE बोर्ड - इस साल से 12वीं का मैथ्‍स पेपर होगा आसान

हाल ही में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की जैसा की पिछले साल के बोर्ड एग्‍जाम में 12वीं के बहुत से छात्रों ने मैथ्‍स सब्जेक्ट के पेपर को लेकर शिकायत की थी. उनका कहना था की मैथ्‍स का पेपर काफी लंबा और कठिन था. जिससे हल करने में बहुत समस्या हुई और इसकी वजह मानिसक तनाव भी हुआ और समय पर पेपर पूरा नहीं हो सका, इस बात को बोर्ड ने ध्यान में रखते हुए छात्रों की समस्या का निराकरण किया है जिसके लिए एक स्‍टेटमेंट जारी कर कहा है कि वे इस साल से मैथ्‍स के पेपर को आसान बनाएंगे.

बताया जा रहा है की ऐसा होगा पेपर का नया पैटर- शॉट-आंसर टाइप क्‍वेश्‍चंस-इस बार ऐसे छोटे प्रश्‍न आएंगे जो 2 अंक के होंगे और उनमें संक्षिप्‍त उत्‍तर लिखना होगा.HOTS को 10 अंक-हायर-ऑर्डर थिंकिंग स्किल्‍स यानी HOTS के प्रश्‍न 10 अंक के होंगे. ये दो सेक्‍शंस में बंटे होंगे- 6 अंक और 4 अंक वाले प्रश्‍नों में.गौरतलब है कि इस साल मैथ्‍स का पेपर 20 मार्च को होना है.

इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट लेना या न लेना-राज्यों से बातचीत के बाद

कश्मीर रीजन का 10वीं कक्षा वार्षिक रेगुलर परीक्षा परिणाम जारी

 

Related News