नरसिंह मामले की जांच करेगी CBI

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक से ठीक पहले डोपिंग मामले में फंसे भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के डोपिंग केस की जांच सीबीआई करेगी. डोपिंग दोषी पाए जाने की वजह से रियो से वंचित रहने वाले नरसिंह काफी समय से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे जिसके चलते अब सीबीआई सोनीपत पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथो में लेगी.

बता दे की नरसिंह का आरोप है की वह साजिश का शिकार हुए है और उन्हें किसी ने फंसाया है. यह बात नरसिंह ने खेल पंचायत के सामने रखी थी. रियो से ठीक पहले ओलंपिक डोपिंग में दोषी पाए गए नरसिंह पर नाडा ने चार साल का प्रतिबंध लगाया है. नरसिंह का आरोप है कि साजिश के तहत उनके खाने में किसी ने कुछ मिलाया था.

लेकिन अपने आरोपो के संबंध में नरिसंह कोई सबूत पेश नही कर पाया. इसके बाद नरसिंह ने सीबीआई जांच करने कि मांग करते हुए कहा था कि वह इस मामले में निर्दोष है अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे भले ही फांसी दे दी जाए.

Related News