CBI ने शारदा चिटफंड घोटाले में पी चिदंबरम की पत्नी को जारी किया समन

नई दिल्ली : इशरत जहां और भ्रष्टाचार के मामले में फंसे पूर्व वित मंत्री पी चिदंबरम एक नए मामले में फंसते नजर आ रहे है। एक बार फिर से शारदा चिंट फंड घोटाले के मामले में चिदंबरम की पत्नी नलिनी को सीबीआई ने समन भेजा है। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने नलिनी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

सीबीआई मिसेज चिदंबरम से 10 मार्च को पूछताछ करेगी। नलिनी को सीबीआई के कोलकाता स्थित कार्यालय में 10 मार्च को हाजिर होने को कहा गया है। सीबीआई 2014 में भी शारदा चिटफंट घोटाले के मामले में उनसे पूछताछ कर चुकी है। इससे पहले भी उनका नाम इस घोचाले में उछाला जा चुका है।

शारदा कंपनी के चीफ सुदीप्त सेन ने सीबीआई को 18 पन्नों का एक पत्र सौंपा था, जिसमें नलिनी चिदंबरम का नाम भी शामिल था। उन पर आरोप हैं कि वो रुपए नहीं देने पर सुदीप्त सेन को ब्लैकमेल भी करती थीं। सेन ने सीबीआई को बताया था कि उनका नलिनी के साथ संपर्क पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह के माध्यम से हुआ था।

सेन ने यह भी कहा कि नलिनी ने उन पर नॉर्थ-ईस्ट के टीवी चैनल को 42 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए भी दबाव बनाया था।

Related News