पीटर का पूर्व कर्मचारी है सीबीआई का अगला निशाना

मुंबई : इंद्राणी मुखर्जी द्वारा जाँच में किए गए खुलासों की पुष्टि के लिए सीबीआई ने हाल ही में इंद्राणी के एक जानकार की तलाश शुरु कर दी है। यह कोलकाता का निवासी है और इंद्राणी के पति का पूर्व कर्मचारी भी है। सूत्रों के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम मुंबई पुलिस की जाँच लिस्ट में नही था। सीबीआई इस नयी कड़ी की गहराई से पड़ताल में जुटी है। साबीआई को इससे कुछ नई जानकारी मिलने की संभावना है। यह जाँच को एक नई दिशा भी दे सकता है।

अब तक इस केस में इंद्राणी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और चालक श्यामवर राय को अप्रैल 2012 में शीना की हत्या करने और उसके शव को मुंबई के पास रायगढ़ में एक जंगल में छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि 2012 में आईएनएक्स की पूर्व सीईओ इंद्राणी मुखर्जी ने अपने पहले पति से जन्मी बच्ची शीना बोरा को मार डाला था। 

Related News