CBI ने राजा के खिलाफ दर्ज़ किया आय से अधिक सम्पत्ति का मामला

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और उनके परिवार के सदस्यों एवं मित्रों समेत 16 व्यक्तियों के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने इसके साथ ही यहां और तमिलनाडु में 20 विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। CBI ने विशेष CBI अदालत में मामला दर्ज करने के बाद आज दिल्ली, चेन्नई, कोयंबटूर, तिरूचिरापल्ली और पेरम्बलूर में छपा मारा। सूत्रों के अनुसार पता चला की राजा के खिलाफ 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले से संबंधित जांच के दौरान उनके सामने ऐसी सम्पत्तियां आयीं जो पूर्व मंत्री के ज्ञात स्रोतों से अधिक की थीं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान प्राथमिकी में राजा के खिलाफ लगाये गए आरोप भ्रष्टाचार निरोधक कानून एवं अन्य संबंधित अपराधों के प्रावधानों के तहत हैं। पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा 2जी टेलीकाम स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पहले ही CBI जांच जूझ रहे हैं जिसमें सुनवाई चल रही है। प्रवर्तन निदेशालय भी इस संबंध में मामले की जांच कर रहा है। राजा ने 2014 के चुनाव घोषणापत्र में अपनी सम्पत्ति 1.45 करोड़ रूपये और पत्नी की सम्पत्ति 93.93 लाख रूपये घोषित की थी। उनकी नाबालिग पुत्री की सम्पत्ति 18.15 लाख रूपये की है।

Related News