माल्या के यूबी समूह के दफ्तर पर सीबीआई का छापा

बेंगलुरु: हाल में मिली जानकारी में पता चला है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने 23 जनवरी को विजय माल्या की अगुआई वाले यूबी समूह के दफ्तर पर कारवाही करते हुए छापा मारा. बताया गया है कि सीबीआई अधिकारी यूबी ऑफिस में कई बैंकों में लोन के लिए अर्जी संबंधी दस्तावेज की  तलाश में गए थे.  जांच अधिकारियों को संदेह है की लोन लेने के लिए इस्तेमाल किये गए दस्तावेज गैर कानूनी तरीके से तैयार किए गए थे. इस सम्बन्ध में एजेंसी इन दस्तावेजों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजेगी. 

ज्ञात हो कि विजय माल्या पर किंगफिशर मामले में बैंकों का 6 हजार 203 करोड़ रुपए का लोन बकाया होने के साथ इसे नही चुकाने के कारण अदालत द्वारा भगोड़ा अपराधी घोषित किया जा चूका है. इस मामले में पहले भी छापेमार कार्यवाही की जा चुकी है. 

यूबी समूह के दफ्तर पर पर कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली से सीबीआई अधिकारियों का एक दल बेंगलुरु में यूबी समूह के दफ्तर  गया था. जिसमे जाँच के दौरान अधिकारियो ने पूरा सहयोग किया. वही यूबी समूह के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है.

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CBI चीफ रंजीत सिन्हा के खिलाफ दिए जाँच के आदेश

TMC सांसद की हालत बिगड़ी, अस्पताल में किया दाखिल

आलोक वर्मा होंगे नए सीबीआई चीफ: मोदी ने दी मंजूरी

सीबीआई के घेरे में सिसौदिया, कहा-मोदी पगला गये है

 

Related News