बेनामी संपत्ति का मालिक निकला अफसर

भोपाल : सीबीआई की टीम ने इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन के एक अफसर की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है। मंगलवार की सुबह सीबीआई की टीम ने अधिकारी जीसी वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई की थी। बताया गया है कि अधिकारी वर्मा ने न केवल आय से अधिक संपत्ति को एकत्र किया है वहीं उनके पास सोने चांदी के जेवर भी बड़ी मात्रा में पाया गया है।

जानकारी के अनुसार जिस वर्मा के ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, वह एलपीजी बाॅटलिंग प्लांट में बतौर मैनेजर के रूप में काम करता है। सीबीआई को लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि वर्मा ने बेनामी संपत्ति बनाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआई अधिकारियों ने वर्मा के आवास समेत अन्य कई ठिकानों पर बेनामी संपत्ति को खंगाला।

फिलहाल अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।सूत्रों ने बताया कि वर्मा ने अपनी नौकरी के दौरान भारी भ्रष्टार करते हुये न केवल बेनामी तरीके से रूपये कमाये है वहीं उन्होंने कई स्थानों पर जमीन आदि भी खरीदी है। इधर बताया गया है कि वर्मा ने सीबीआई को जांच में सहयोग तो दिया लेकिन मीडिया से बचने के लिये घर के दरवाजे बंद कर लिये।

सरकार बनी सीबीआई जांच में बाधा

Related News