CBI ने दयानिधि मारन से की पूछताछ

नई दिल्ली : CBI ने आज भारत के पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन से चेन्नई में उनके बोट-हाउस आवास पर पूछताछ की। सीबीआई ने दयानिधि मारन से चेन्नई में बोट हाउस आवास पर BSNL की 300 हाई डाटा क्षमता की दूरसंचार लाइनों का कथित व अव्यवहारिक तौर पर इस्तेमाल किए जाने से जुड़े एक मामले में उनसे पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मारन 11 बजे जांच एजेंसी के मुख्यालय पर पहुंचे थे. खबर के अनुसार CBI के वरिष्ठ व जानकर सूत्रों का कहना था की हमने सोमवार को दयानिधि मारन को इस बिंदु पर और जाँच के लिए बुलाया था लेकिन वे नही आए।

दयानिधि मारन ने अपनी अंतरिम अग्रिम जमानत के लिए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है, जिसे अदलात ने मंजूर कर ली थी। उनके इस महत्वपूर्ण मामले की जांच CBI के विशेष कार्यबल द्वारा की जा रही है। इससे पहले मद्रास उच्च न्यायालय ने सन टीवी के तीन अधिकारियों- वी. गौथमन, एस. कन्नन और एल.एस. रवि को जमानत दी थी। इन लोगों को इस मामले में सीबीआई द्वारा हिरासत में लिया गया था। देखते है इस मामले में दयानिधि मारन से पूछताछ में क्या बाते निकलती है।

Related News