छोटा राजन से CBI करेगी पूछताछ, हो सकता है ऐसा

मुंबई। पत्रकार जेडे हत्या के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के खिलाफ आरोप तय हो सकते हैं. विशेष मकोका कोर्ट ने इस मामले में CBI को राजन से पूछताछ की अनुमति दे दी है. यह परमिशन 10 दिन के लिए दी गई है, जिससे साफ़ होता है की राजन से 10 दिनों तक पूछताछ चलेगी.इससे पहले मालूम हो की इससे पहले मकोका अदालत ने बीते 7 जनवरी को निर्देश दिए थे की जल्द से जल्द छोटा राजन को आरोप पत्र दिया जाए, जिससे की खिलाफ आरोप तय किया जा सके.

 हालांकि तिहाड़ जेल में पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजन की पेशी हुई थी, जिसमें मकोका जज अनिल पानसरे ने 19 जनवरी की तारीख तय की थी.

जानकारी देते चले कि राजन के खिलाफ सभी अपराधों की जांच CBI के हवाले कर दी गई है जिसमे कि 71 अपराध शामिल हैं. इन्ही अपराधो में से एक है जेडे हत्याकांड. बता दे कि पत्रकार जेडे की हत्या वर्ष 2011 के जून में कर दी गई थी.

Related News