डील मामले में रक्षा सलाहकार पर गाज

नई दिल्ली : एम्ब्रायर एयरक्राफ्ट डील के मामले में रक्षा सलाहकार विपिन खन्ना पर सीबीआई ने गाज गिराई है। शुक्रवार के दिन उनके खिलाफ सीबीआई ने जांच करते हुये मामला दर्ज कर लिया। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार डील के दौरान खन्ना ने अच्छा खासा कमीशन लिया था और इसमें से दूसरों को भी हिस्सा पहुंचाया था। खन्ना एनआरआई है।

बताया गया है कि वर्ष 2008 में तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान एयरक्राफ्ट डील 1339 करोड में हुई थी। सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि डील की जांच में यह सामने आया है कि खन्ना ने 3 करोड से अधिक का कमीशन लिया था और इसमें से अपने कुछ लोगों को भी हिस्सा पहुंचाया गया था।

जानकारी के अनुसार डील ब्राजील की कंपनी से हुई थी और खन्ना को कमीशन की रकम विदेश में दी गई थी क्योंकि खन्ना ने कमीशन विदेश में ही देने के लिये कंपनी को कहा था। बताया गया है कि तत्कालीन यूपीए सरकार के कार्यकाल में तीन विमानों की खरीदी की गई थी।

एयरक्राफ्ट डील में ब्राजील की कंपनी की भूमिका संदिग्ध

Related News