व्यापम घोटाला : FIR पर FIR, अब तक 65 आरोपी

भोपाल : व्यावसायिक परीक्षा मंडल मामले को लेकर सीबीआई ने एक और FIR दर्ज कर दी। इस दौरान FIR की संख्या करीब 8 हो गई। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा और 3 प्री मेडिकल टेस्ट में धांधली के मामले हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह बात सामने आ रही है कि इन मामलों में परीक्षार्थियों को फर्जी तरीके से बैठाकर किसी अन्य के नाम पर परीक्षा दिलवाई गई जिससे कैंडिडेट योग्य साबित हो सके। मामले में यह बात सामने आई है कि इस दौरान लगभग 65 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 में आयोजित की गई थी, जिसमें तीन लोग आरोपी के तौर पर सामने आए और इनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। यही नहीं STF द्वारा 17 अक्टूबर वर्ष 2014 में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन करने की बात सामने आई, जिसमें करीब 13 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। मामले में सीबीआई ने इन प्रकरणों को एसटीएफ से देखकर फिर एफआईआर दर्ज की। ऐसे कई मामले हैं जिसमें सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की।

Related News