रिश्वत केस में CBI ने गिरफ्तार किया इंस्पेक्टर को

नई दिल्ली : देश में पहले से अगस्ता हेलीकॉप्टर डील के मामले में चल रही रिश्वत की चर्चा के बीच एक और रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। सीबीआई ने दिल्ली के जनकपुरी थाने के इंस्पेक्टर के हर सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ए केसिंह ने इंस्पेक्टर को रिश्वत दी थी। जानकारी के अनुसार, रविवार को ही केहर सिंह को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया था। घूस देने वाले आरोपी एके सिंह के खिलाफ पुलिस में नकली आईएएस अधिकारी बनने का मामला दर्ज है।

आरोपी ने फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। हांला कि फिलहाल वो जमानत पर रिहा है। इसी मामले को रफा-दपा करने के लिए एके सिंह ने केहर सिंह को रिश्वत दी थी। इस मामले में किसी ने भी सीबीआई से केहर सिंह की शिकायत नहीं की थी, लेकिन केहर सिंह कई दिनों से सीबीआई के शक के घेरे में थे, इसलिए उन्हें जांच एजेंसी लंबे समय से ट्रैक कर रही थी।

Related News