हेलमेट ना पहनने के बहाने आपको पहुंच सकते है यहाँ तक

कब से यह नियम बनाए गए है की अगर आप दो पहिंया वाहन चलाते है, तो आपको हेलमेट लगाना होगा। ऐसे में कई लोग इस नियम का पालन करते है तो कई लोग ऐसे भी है जो इस नियम का पालन नहीं करते। जो करते है उनकी ज़िन्दगी तो अच्छी कट रही है लेकिन जो नहीं करते उनका क्या ? उनकी ज़िन्दगी में कभी एक्सीडेंट होते है, तो कभी उनको पुलिस वाले को हर्जाना भरना पड़ता है, तो कभी क्या, कभी क्या।

भारत में हुए एक सर्वे के अनुसार यह रिपोर्ट सामने आई थी की रोड एक्सिडेंट्स में 30% दो पहिया वाहन के थे, हेलमेट पहनने से सिर की चोट से 72% तक बचा जा सकता है और 39% तक मौत का खतरा टाला जा सकता था। लेकिन क्या किया जाए भारत के लोग तो इतने महान है की उन्हें हेलमेट की जरूरत ही नहीं।

हेलमेट न लगाने के कई कारन होते है जैसे - बाल खराब हो जाते है, पास में जाना है तो क्या हेलमेट लगाना, हेलमेट लगा लो तो पसीना आता है, फ़ोन पर बात नहीं हो पाती और भी कई वजह है यह हम नहीं कहते है यह वो लोग कहते है जिनसे हमने बात की है। कई लोग ऐसे है जिनके हेलमेट न लगाने के पीछे की यह वजह है। आइए हम उन लोगो को कुछ तस्वीरे दिखाते है, जिनके जवाब यह थे।

यह लाज़वाब विडियो सिखाता है लड़को को सबक

Video : लड़कियों से पूछा एड्रेस और बताने पर बोल दिया कुछ ऐसा

ये नर कंकाल के चेहरे नहीं है जनाब, बल्कि बॉटल्स है वोडका की

Related News