सीसीटीवी में कैद हुई कारवाले की हरकत, 4 को उड़ाया

चेन्नई : चेन्नई में एक पतली सी गली में एक लाल रंग की कार ने सड़क पर चलते लोगों को अचानक रौंदना शुरु कर दिया। लाल रंग की सेंट्रो ने दो लोगों को ऐसी टक्कर मारी की वो दोनों हवा में उछल गए औऱ फिर जमीन पर धड़ाम हो गए। आगे जाकर इसी कार ने दो औऱ लोगों को टक्कर मारी। चूंकि गली संकरी थी, इसलिए कुछ लोग सड़क किनारे बात कर रहे थे, तो कुछ अपने घर का सामान लेने निकले थे। कार का यह खूनी खेल सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। यह कैमरा सुरक्षा के मद्देनजर एक अपार्टमेंट में लगाया गया था। घटना मंगलवार शाम की है।

दुर्घटना में घायल हुए लोगों की अगले ही दिन बुधवार को मौत हो गई। सेंट्रो कार के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वो एक बैंक में काम करता था। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर काफी सालों से गाड़ी चला रहा है और उशने शराब भी नहीं पी रखी थी।

पुलिस के अनुसार ड्राइवर ने अपनी सफाई में बताया है कि उसने गलती से दीवार पर टक्कर दी जिसके बाद ब्रेक दबाने की बजाय सामने आदमी देखकर उसने घबराहट में एक्सीलेटर ही दबा दिया और यह दुर्घटना हो गई।

Related News