दलित को गोबर खिलाने के मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने हिसार जिले के एक दलित परिवार के खिलाफ कथित अत्याचार के मामले पर हरियाणा सरकार को नोटिस थमाया है और 2 हफ्ते के भीतर जवाब तालाब करने को कहा है। बता दे की आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट के बाद हरकत में आते हुए यह नोटिस जारी किया।

मीडिया में खबरे आई थी की हिसार जिले के मुजादपुर गांव के कुछ दबंगो ने दलित के घर जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट की तथा एवं उसकी बेटी को जबरन गोबर खिला दिया। दबंगों की मार-पीट से जख्मी दलित जब इलाज के लिए अस्पताल गए तो हमलावरों ने उन पर फिर से हमला कर दिया।

इस मामले में हरियाणा के मुख्य सचिव को नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा कि अगर यह खबरें सही है तो यह दलित परिवार के मानवाधिकारों के हनन का गंभीर मामला है।

Related News