पीएम मोदी के खिलाफ राष्ट्र ध्वज के अपमान का केस दर्ज

मुजफ्फरपुर - पीएम मोदी पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगा है. मुजफ्फरपुर की कोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गई है. यहां सीजेएम रामचन्द्र की कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है.

इसे पारु विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सरैया थाना के पोखरैरा निवासी प्रकाश कुमार ने दायर किया है.प्रधान मंत्री पर 21 जून को योग दिवस पर राष्ट्र ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.परिवाद को प्रथम श्रेणी न्यायाधीश एसके त्रिपाठी की कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है, 

परिवादपत्र में प्रकाश ने आरोप लगाया कि इंटरनेट पर योग दिवस पर प्रधान मंत्री को घृणा भाव से राष्ट्र ध्वज का अपमान करते देखा गया.झंडे को रखकर उस पर उपेक्षापूर्ण ह्रदय से बैठ गए ,अपने शरीर और पैर की गंदगी से तिरंगे को गंदा किया.मुंह की गंदगी को तिरंगे से पोंछकर देश के प्रति घृणा और अपमान को प्रदर्शित किया.इस कार्रवाई से उसकी दश भक्ति की भावना को ठेस पहुंची है. आरोपों के समर्थन में यचिकाकर्ता ने गूगल साईट से निकाले गए फोटो भी संलग्न किये हैं .

Related News