दिग्विजय पर दर्ज किया गया धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला

हैदराबाद : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साईट पर भड़काऊ पोस्ट किया था, जिसे लेकर उनके विरूद्ध धार्मिक भावनाऐं भड़काने की कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि उन्होंने मदरसे और RSS संचालित सरस्वती शिशुमंदिर को लेकर पोस्ट किया था। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर भादसं की धारा 295 ए के तहत कार्रवाई की गई है।

कांग्रेस महासचिव के खिलाफ शिकायत मजलिस बचाओ तहरीक के नेता अमजद उल्ला खान ने दर्ज करवाई है। दिग्विजय सिंह पर जानबूझकर घृणास्पद कृत्य, धर्म या धार्मिक मत को आहत करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर कार्रवाई की गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने 22 फरवरी को सोशल नेटवर्किंग साईट पर पोस्ट किया था जिसमें लिखा था कि मदरसा और आरएसएस द्वारा चलने वाले विद्यालय दोनों ही नफरत फैला रहे हैं।

जन्मदिन से पहले दिग्विजय सिंह पर FIR

दिग्विजय सिंह ने किया ट्विट PM कर रहे हैं गधे की तरह काम

व्यापम मामले में कांग्रेस हुई मुखर, शिवराज से मांगा इस्तीफा

Related News