चीन और रूस के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा की शुरुआत

चीन : हाल ही में चीन के मध्यवर्ती प्रांत हुबेई और मास्को के बीच एक मालवाहक ट्रेन सेवा का संचालन शनिवार से शुरू किया गया है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि हुबेई की राजधानी वुहान से शनिवार को पहली मालवाहक ट्रेन रूस के लिए रवाना हो गई. यह भी कहा जा रहा है कि इस ट्रैन को मास्को तक (9,799 किलोमीटर) का सफर पूरा करने में 12 दिनों का समय लगने वाला है. आपको बता दे कि 41 डिब्बों वाली यह ट्रेन मास्को के लिए मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद ले जा रही है, जिनमें से अधिकतर उत्पाद वुहान में ही बनाये गए है जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि वापसी में ट्रेन रूस से इमारती लकड़ी लेकर आएगी.

वुहान ने अप्रैल, 2014 में पश्चिमोत्तर के शिनजियांग उइगुर स्वायत्तशासी क्षेत्र से होते हुए यूरोप के लिए नियमित मालवाहक ट्रेन सेवा की शुरुआत की थी. तब से चीन के विभिन्न शहरों चोंगक्विंग, चेंगदू, चांगशा, हेफेई, यिवू, सुझोऊ और हार्बिन से भी यूरोप के लिए इसी तरह की मालवाहक ट्रेन सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं.

Related News