सावधान! यह सांपों के निकलने का मौसम है

उज्जैन : भले ही अभी बारिश का मौसम पूरी तरह से प्रारंभ नहीं हुआ हो लेकिन जिस तरह से उमस तथा गर्मी का एहसास हो रहा है उस कारण सांपों के निकलने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। सरि सर्प अनुसंधान केन्द्र ने अभी एक माह के दौरान घरों, फैक्टरियों समेत अन्य कई स्थानों से करीब 95 से अधिक खतरनाक सांपों को पकड़ा है। अनुसंधान संगठन के निदेशक डाॅक्टर मुकेश इंगले ने बताया कि हालांकि हर सांप जहरीले या खतरनाक नहीं होते है लेकिन इनसे सावधानी बरतना जरूरी है अन्यथा जान के लिए खतरा भी ये बन सकते है। संगठन ने नागरिकों की सुविधा के लिए सर्प विशेषज्ञों की अपने कार्यालय पर तैनाती की है, जो सूचना मात्र पर संबंधित स्थान पर पहुंचकर सर्प को पकड़ लेते है। श्री इंगले ने बताया कि अभी तक सिंहस्थ क्षेत्र से लगाकर अन्य कई काॅलोनियां, घनी बस्तियां आदि से सर्पों को पकडा है। 

उनका कहना है कि यदि किसी के घर में सर्प निकले तो न पकड़ने का प्रयास करना चाहिए और न ही उन्हें मारा जाए, बस सूचना दे दी जाए तो संगठन से जुडे विशेषज्ञ पहुंचकर सर्पों को पकड सकते है। उन्होंने बताया कि सर्प निकले तो केवल दूर से ही निगाह रखी जाए। वैसे अधिकांष सर्प जहरीले नहीं होते है लेकिन लोग गलतफहमी में उन्हें मारने का प्रयास करते है, यह बिल्कुल उचित नहीं है। सरिसर्प अनुसंधान केन्द्र बसंत बिहार काॅलोनी में प्रतिदिन संध्या के समय 4 से 6 बजे तक सांपों और सर्प दंश के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है। इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क- यदि किसी के घर आदि में सर्प निकलने की घटना हो तो वन विभाग को भी सूचित किया जा सकता है या फिर अनुसंधान केन्द्र के मोबाइल नंबर 9893366848 अथवा 0734-2512104 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related News