करियर की राह पर : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एक बेहतर संस्थान

आपके समक्ष अब वो समय आ ही गया हैं जिसमें आपको अपने करियर संबंधी विषयों पर ध्यान देना होता हैं और इसी समय में अब आपको अपने करियर के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना होता हैं .इसके लिए हम आपको ऐसे कुछ संस्थानों से अवगत कराते हैं जिनकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं .

कॉलेज का विवरण: इस कॉलेज की स्थापना भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ने स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से 1995 में की थी.

संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , प्लॉट न. 15 सेक्टर 4, खड़गढ़, नवी मुंबई, महाराष्ट्र-410210 फोन: 022 - 27747000  वेबसाइट: www.nift.ac.in/mumbai

एसेसरी से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ एसेसरी डिजाइन डिग्री: बीए  अवधि: 4 साल योग्यता : कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास  एडमिशन प्रक्रिया : यहां एडमिशन जुलाई- अगस्त के दौरान होता है.

Related News