बॉलीवुड इंडस्ट्री में जॉब करना है तो, ये खबर जरूर पढ़े

आप प्रोग्राम इन सिनेमा में करियर बना फ़िल्म इंडस्ट्री में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. आपके करियर के लिए ये एक बेहतर कोर्स हैं जिसकी मदद से आप पदोन्नति कर सकते हैं .साथ ही साथ आप की एक अच्छी इमेज बन जाती हैं.आप एक विख्यात व्यक्ति बन सकते हैं , अधिक से अधिक लोग आपको जानने लगते हैं .आप यदि सिनेमा जगत में अपने करियर के लिए आगे बढ़ते हैं तो इस संस्थान का सहारा ले सकते हैं .जो आपके करियर के लिए बेहतर होगा.

कॉलेज का नाम: सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कॉलेज का विवरण: सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कोलकत्ता में स्थित है, जिसकी स्थापना सन् 1995 में हुई थी. यहां फिल्म मेकिंग का कोर्स कराया जाता है. यह एक स्वायत्त संस्थान है, जिसका पालन-पोषण सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा किया जाता है.

कॉलेज का पता पता: E.M. बायपास रोड, P.O Panchasayar, कलकत्ता-700094 फोन: 91-33-2432-8355, 2432-8356, 2432-9300

वेबसाइट: www.srfti.ac.in

सत्यजीत राय फिल्म एवं टेलिविजन में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन सिनेमा कोर्स का विवरण: यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है. इस कोर्स में छात्रों को फिल्म मेकिंग, निर्देशन, स्क्रीन प्ले राइटिंग, सिनेमेटोग्राफी, साइंड रिकॉर्डिंग, डिजाइन और संपादन के क्षेत्र में प्रतिबद्ध बनाया जाता है. कोर्स के दौरान छात्रों के लिए वर्कशॉप आयोजित की जाती हैं. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी है. सीटे: 60 योग्यता: एडमिशन के लिए स्टूडेंट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है. साउंड रिकॉर्डिंग के लिए छात्र के पास 12वीं में फिजिक्स होनी चाहिए. फीस: एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 48,800 रुपये देने होंगे. आवेदन फीस: एडमिशन के लिए आवेदन फीस 2000 रुपये है. अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को 500 रुपये अदा करने होंगे.

Related News