इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी में संभालें अपना करियर

इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी- कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया में साइकोलॉजिस्‍ट की भूमिका आम तौर से देखी जा सकती है. इनका कार्य इंटरव्‍यू में आए आवेदकों के बिहेविया, पर्सनालटी और प्रजेंटेशन का आकलन करना होता है.

साइकोलॉजिस्‍ट बनने के लिए जरूरी है- सफल साइकोलॉजिस्ट्स बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, धैर्यशील और सभी उम्र के लोगों के साथ काम करने की कला होनी चाहिए. इसके साथ ही साइकोलॉजिस्ट्स के लिए सेंसिटिव, केयरिंग, आत्मविश्वासी होने के साथ क्लाइंट को संतुष्ट करने की योग्यता भी आवश्यक है.

प्रमुख संस्‍थान- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

बी.ई/बीटेक करने के बाद अब क्या करें ?

साइकोलॉजी में करियर की बढ़ रही है संभावनाएं -आप भी बनाए अपना करियर

PSEB के 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित, कल से ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध

अब पंजाब के सरकारी इंजीनियरिंग, IIT संस्थानों में मिलेगा फ्री वाईफाई कि सुविधा

 

Related News