बैचलर ऑफ आर्ट्स में करियर के लिए एक बेहतर संस्थान

आप को अपने जीवन में उन्नति हासिल करने के लिए किसी न किसी क्षेत्र में ज्ञान अर्जित करना होता है. जिसमें लिए आप किसी न किसी संस्थान का सहारा तो अवश्य लेते होगें. और सम्बन्धित क्षेत्र की पढाई के लिए बहुत से पैसे भी खर्च करने होते है.कई बार तो यह भी होता है की हम पैसे खर्च करने के बाबजूद भी उस क्षेत्र का अच्छा ज्ञान नहीं ले पाते जिसके लिए हमने पैसे खर्च कर किसी संस्थान का सहारा लिया,उस वक्त हमें पैसे के साथ ही साथ अपने समय को भी गवा देते है ,आइए हम आपको कुछ ऐसे कोर्सेज से अवगत कराते है जिन्हें आप बिना किसी खर्च के कम समय में पूर्ण कर सकते है .

कॉलेज का नाम-सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली कॉलेज का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली की स्थापना 1 फ़रवरी 1881 को हुई थी. सेंट स्टीफन दिल्ली का सबसे पुराना कॉलेज है.

पता-सेंट स्‍टीफंस कॉलेज, यूनिवर्सिटी एन्‍क्लेव, दिल्‍ली- 110007, भारत वेबसाइट-www.ststephens.edu

फैलिसिटी-सेंट स्टीफंस कॉलेज में स्‍टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं है:- लाइब्रेरी,लैबोरेट्री,क्लासरूम,जिम,कैफेटेरिया,स्पोर्ट्स

सेंट स्टीफंस कॉलेज में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते है-

कोर्स का नाम-बैचलर ऑफ आर्ट्स कोर्स का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स एक फुल टाइम कोर्स है. डिग्री-बी. ए. अवधि-3 साल योग्‍यता-12वीं पास

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन इकॉनोमिक्स कोर्स का विवरण-यह एक फुल टाइम कोर्स है.  डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स) अवधि-3 साल योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही मैथ्स की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन इंग्लिश कोर्स का विवरण-सेंट स्टीफंस कॉलेज में बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इंग्लिश एक फुल टाइम कोर्स है. डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स) अवधि-3 साल योग्यता-12वीं पास और इंग्लिश पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन हिस्ट्री कोर्स का विवरण-यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है. डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स) अवधि-3 साल योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

कोर्स का नाम-बी. ए. (ऑनर्स) इन फिलॉस्फी कोर्स का विवरण-यह तीन साल का फुल टाइम कोर्स है. डिग्री-बी. ए. (ऑनर्स) अवधि-3 साल योग्यता-एडमिशन के लिए 12वीं पास होना जरूरी है.

IIM कोलकाता में इस बार हुए 100 फीसदी प्‍लेसमेंट,70 लाख का ऑफर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय भर्ती प्रक्रिया होगी ऑनलाइन

 

Related News