लिखने में रूचि रखने वालो के लिए भी हैं कई करियर कोर्स

देश में दिन प्रतिदिन विकास होता ही जा रहा हैं जिसके चलते करियर के हर क्षेत्र में भी काफी विकास हो रहा हैं जिससे की क्रिएटिव राइटिंग के क्षेत्र में करियर के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं.अगर आपमें लिखने की अच्छी क्षमता हैं तो आप एक अच्छे क्रिएटिव राइटर बन सकते हैं. आज के समय में क्रिएटिव राइटर्स के लिए भी जॉब के कई अवसर उपलब्ध हैं.हर क्षेत्र में क्रिएटिव राइटर्स के लिए जॉब के अनेक मौके हैं.

देश की एमएनसी और कई अन्य बड़ी कंपनियों में क्रिएटिव राइटर्स की मांग बढ़ती ही जा रही हैं. इनके साथ ही फिल्मों, टीवी सीरियलों, शॉर्ट फिल्मों आदि के लिए भी क्रिएटिव राइटर्स की मांग रहती ही है.क्रिएटिव राइटर्स के लिखने के गुण को और भी निखारा जा सकता हैं.जिसके लिए कई विश्वविद्यालयों में कोर्स उपलवब्ध होते हैं.ये कोर्स इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी सहित कई अन्य विश्वविद्यालयों में उपलब्‍ध होते है.

ट्रांसलेशन में भी हैं स्‍कोप :-

कंटेंट राइटर से ही सम्बन्धी क्षेत्र होता हैं ट्रांसलेशन का .जिसमे आप खुद नही लिख कर किसी और के लिखे हुए मैटर को ट्रांसलेट करते हैं.ट्रांसलेशन किसी भी भाषा में हो सकता हैं.ट्रांसलेटर का काम भी कम चुनौती भरा नहीं होता होता हैं क्योकि ट्रांसलेटर के तौर पर आपको किसी और के विचारो को ट्रांसलेट करना होता हैं. ट्रांसलेटर की मांग रेलवे, बैंक और पीएसयू कंपनियों में अधिक होती हैं.

इंटरप्रिटेशन :-

मौखिक अनुवाद करना इंटरप्रिटेशन कहलाता हैं.जिसके अंतर्गत आपको कहि गयी बातो को ट्रांसलेट करना होता हैं.ट्रांसलेटर या इंटरप्रेटर बनने के लिए केंद्रीय हिंदी संस्थान या किसी अन्य आधिकारिक संस्थान में शैक्षणिक कोर्स उपलब्ध होते हैं. इंटरप्रेटर बनने के लिए आपको सरल , सहज और प्रभावी भाषा में लिखने की प्रैक्टिस करनी चाहिए.इसके साथ की प्रमुख लेखको की लिखी किताबे और कॉलम भी पढ़े.इससे आपको लेखन की कई बारीकियों का ज्ञान होगा.

Related News