कार्बन ने लॉन्च किया अपना लो बजट 3G स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मेकर कंपनी कार्बन ने हाल ही में अपना लो बजट स्मार्टफोन Karbonn S15 भारतीय मार्किट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फ़ोन की कीमत 3830 रुपए रखी है. हालाँकि कंपनी ने अभी तक इस फ़ोन को आधिकारिक तौर पर वेबासइट पर लिस्ट नहीं किया है. इस फ़ोन को कंपनी ने टाइटेनियम सीरीज के तहत लॉन्च किया है. इस सीरीज में हाल ही में टाइटेनियम S19, टाइटेनियम S12, टाइटेनियम S20 जैसे लो बजट स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हुए हैं. आइये जानते है इस फ़ोन के कुछ खास फीचर्स :- 
 
* एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम
* 1.2 Ghz के क्वाड-कोर प्रोसेसर
* डुअल सिम फोन
* 4 इंच की WVGA (480x840 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली) स्क्रीन
* 512 MB रैम
* 4GB इंटरनल मेमोरी
* 32GB एक्सेपेंडेबल मेमोरी
* 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, LED फ्लैश के साथ
* 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
* 1500 mAh
* 3G, GPRS/EDGE, वाई-फाई, FM रेडियो, माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ

Related News