कार नहीं इस ऑटो एक्सपो में है बाइक्स का क्रेज़

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2018 में गाड़ियों के मुकाबले टू-व्हीलर कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं, इनमें लग्जरी स्कूटर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक्स तक शामिल हैं, ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई टू व्हीलर कंपनियों के मॉडल्स के बारे में पूरी जानकारी.

यामहा ने अपनी पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस बाइक यामाहा R15 को लॉन्च कर दिया. बाइक की शुरुआती कीमत 1.25 लाख रुपये है ऑटो एक्सपो के दौरान कावासाकी ने अपनी दो बाइक्स कावासाकी निंजा H2 SX और निंजा SX SE को लॉन्च किया. बाइक्स स्पोर्ट्स टूअरर हैं, कंपनी ने H2 SX की कीमत 21.80 लाख रुपए और H2 SX SE की कीमत 26.80 लाख रुपए रखी है. अप्रिलिया ने भी अपना नया स्कूटर SR 125 लॉन्च कर दिया है, इस स्कूटर की कीमत 65,610 रुपये (एक्स शोरूम पूणे) रखी गई है ऑटो एक्सपो में UM मोटरसाइकिल ने अपनी रेनेगेड थॉर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है, यह पहली क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक है, कंपनी ने बाइक की कीमत 9.9 लाख रुपये रखी है. BMW मोटोर्रेड ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी दो बाइक्स लॉन्च की है,  BMW F750 GS की कीमत 12.2 लाख रुपये और BMW F850 GS की कीमत 13.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है.  भारत की स्टार्टअप कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने भी ऑटो एक्सपो के दौरान अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लॉन्च किया.  कंपनी ने इसकी कीमत 74,740 रुपये रखी है. 

ऑटो ज्ञान: सेकंड हैंड कार खरीद रहे है तो पहले ये पढ़ें

ऑटो एक्सपो में AMITY के स्टूडेंट्स का बड़ा कारनामा

ऑटो एक्सपो: इलेक्ट्रिक कारों की राहों में है ये मुश्किलें

 

Related News