अफगानिस्तान में कार बम हमला, 20 की मौत

अफगानिस्तान : आतंक का साया दुनिया के हर देश में मंडरा रहा है। जहां ईराक में आईएसआईएस आतंक मचा रहा है वहीं अफगानिस्तान में नाटो शिविर के समीप एक कार बम हमला हो गया। इस दौरान करीब 20 लोगों की मौत हो गई। धमाके के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। मामले में कहा गया है कि यह कार बम हमला रविवार को खोस्त शहर के चैपमैन कैंप के समीप हुआ। बीच सड़क पर हुए इस हमले के कारण बड़ी संख्या में लोग हताहत हो गए हैं। इस दौरान लगभग सौलह लोग घायल हो गए।

घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। मामले में कहा गया है कि हमला विदेशी सैन्यकर्मियों को टारगेट बनाने के लिए भी किया गया। हालांकि हादसे में कोई विदेशी सैन्यकर्मी घायल नहीं हुआ। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में भी आतंकियों द्वारा लगातार हमले किए जा रहे हैं यहां तालिबान अपनी पैठ फिर से बनाने की कोशिश में लगा है लेकिन वह कामयाब नहीं हो पा रहा है नाटो सेना द्वारा तालिबानी आतंकियों को मार गिराया जाता है वहीं अफगान सैनिक भी मुस्तैदी से आतंक से लड़ने में जुटे हैं।  

Related News